थावे जंकशन का निरीक्षण किए डीआरएम
चितरंजन उपाध्याय थावे: रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने एवं सवारी गाड़ियों को रफ्तार देने व् संरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज वाराणसी मंडल के -छपरा कचहरी-थावे खण्ड तथा इस खण्ड में पड़ने वाले सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया गया । इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह, जीआरपी प्रभारी जय विष्णु राम ,मंडल परिचालन प्रबंधक बालेन्द्र पाल ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर -2 मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण पंकज केशरवानी वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर समाडि सत्य प्रकाश श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /आपरेशन ए.के.श्रीवास्तव ,मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक ...