नियोजन पत्र मिलते ही खिले चेहरे

 थावे संवाददाता चितरंजन उपाध्याय


प्रखण्ड के बीआरसी सभागार में शिक्षक नियोजन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को चयन पत्र वितरित किया गया।शुक्रवार को बीपीआरओ चंद्रभूषण सिंह एवम बीईओ सत्येन्द्र नारायण सिंह की उपस्थिति में पंचायत शिक्षक के 24 और प्रखण्ड शिक्षक के 21 कुल 45 नवनियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।नियुक्ति पत्र लेने के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ बीआरसी में दिखी।शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला शुरू हुआ।बीपीआरओ ने बताया कि नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में पवन कुमार,सुरेन्द्र मिश्र,अमित कुमार गुप्ता,आलोक कुमार सिंह,तारकेश्वर राम,रंजन कुमार,निधि तिवारी,पंकज कुमार राम,अनामिका, जीतेन्द्र प्रसाद,नेहा कुमारी,प्रसांत कुमार शर्मा व दीपिका कुमारी सहित 45 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।मौके पर बीआरपी राकेश भारती, दामोदर मिश्रा, कुलभूषण कुमार,शुशील सिंह,अनिल कुमार मिश्रा ,योगेन्द्र यादव सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव शामिल थे।

Comments