बाबा सिद्धेश्वरनाथ नाथ मंदिर में 27 फरवरी से शुरू होगा अखंड अष्टयाम, निकलेगी शोभा यात्रा

 


चितरंजन उपाध्याय

स्थानीय प्रखंड के विदेशीटोला पंचायत के शिवस्थान में स्थित ऐतिहासिक बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में  महाशिवरात्रि  के अवसर पर रविवार के दिन से अखण्ड अष्टयाम शुरू होगा।इसके लिए मन्दिर को रंग रोगन कर भव्य रूप से सजाने का कार्य चल रहा है।मंदिर प्रांगण में अखंड अष्टयाम के पूर्णाहुति के बाद भंडारा, शोभायात्रा एवम शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। पुजारी राघव गिरी ने बताया की प्रति वर्ष मन्दिर परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से किया जाता है।उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को अखण्ड अष्टयाम ,28 फरवरी को पूर्णाहुति, भंडारा और शोभायात्रा तथा एक मार्च को श्रीकृष्णलीला मण्डली देवरिया द्वारा शिवविवाह का आयोजन किया जाएगा। मौके पर सुदामा गिरी,पासपति प्रसाद गुप्ता, सूरज मांझी,अर्जुन गिरी, रामाजी प्रसाद ,विजय गिरी व शम्भू ब्यास आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments