दौड़ प्रतियोगिता में द फिजिकल अकैडमी के 10 महिला खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल जीता।
गोपालगंज के सब्या फील्ड में द फिजिकल अकैडमी के महिला खिलाड़ियों ने 1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 10 मेडल जीता । फिजिकल अकैडमी के डायरेक्टर विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि गोपालगंज के सब्या फील्ड में गुरुवार को एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें पूरे गोपालगंज जिले के डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें गोपालगंज के द फिजिकल अकैडमी के 10 महिला खिलाड़ियों ने दौड़ तथा गोला फेक में मेडल जीता है। खिलाड़ियों में मीरा, काजल कश्यप, काजल सिंह, प्रिया कुमारी, निभा कुमारी, राधिका कुमारी, राधा शर्मा ने 1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में टॉप 10 में जगह बना कर 10 में से कुल 8 मेडल जीत लिया वही गोला फेंक में बंटी कुमारी, प्रिया कुमारी, ने टॉप 3 में जगह बना कर कुल 3 मेडल में से 2 मेडल जीता। पुरुष गोला फेक में टुन्नु राय ने जगह बनाते हुए 1 मेडल जीता। इस मौके पर एकेडमी के प्रशिक्षक अमित कुमार शर्मा , प्रताप चंद्रपुरी, चुन्नू कुमार , युराज सिंह सहित दर्जनों खिलाड़ियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment