सिपाही भर्ती परीक्षा में 1176 परीक्षार्थी उपस्थित और 216 अनुपस्थित

 चितरंजन उपाध्याय

थावे:मद्य निषेद,उत्पाद एवम निबंधन विभाग की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए थावे में मुखीराम उच्च विद्यालय थावे और डीएवी पब्लिक स्कूल थावे परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।इसके लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी।मुखीराम उच्च विद्यालय थावे के केंद्राधीक्षक अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने बताया कि 792 परीक्षार्थी में 673 परीक्षार्थी उपस्थित और 119 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जबकिं डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में 600 में 503 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दोनों परीक्षा केन्द्रो पर कुल 1176 परीक्षार्थी उपस्थित और 216 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


Comments