प्रवचन सुनने के लिए रामजानकी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
चितरंजन उपाध्याय
थावे:स्थानीय प्रखंड के कबिलासपुर बाज़ार स्थित राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी मुकेश बाबा ने बताया की यज्ञ का चौथा दिन हो गया।वही रविवार को प्रवचन सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।बता दें की राम जानकी मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया है,जो नव दिनों तक चलेगी।वाराणसी से आए आचार्य मुक्तिनाथ बाबा के द्वारा रुद्र महा यज्ञ कराया जा रहा है।वाराणसी से प्रवचन कर्ता सुधा पांडेय की सुनने के लिए दर्जनों गांवों के लोग पहुचे।शिव सती पर प्रवचन करते हुए कहा की शंकर भगवान कामधेनु को आग से जलाकर भस्म कर दिए,वही कामधेनु विष्णु भगवान के पास पहुचा,तो प्रेम का उत्थान हुआ।क्रांतिकारी बाबा के द्वारा रात बारह बजे से प्रवचन में कहा की देवताओं का राजा इंद्रदेव परम मित्र थे,अयोध्या के राजा दशरथ इंद्र लोक पहुचे जहां पर देवताओं की सभा लगी हुई थी।सभा की समापन के बाद इंद्रदेव ने अपने मंत्री को बुलाकर जिस कुर्सी पर बैठे थे, उसको साफ करने को बोल मंत्री ने इस बात को पूछने पर देवताओं के राजा इंद्रदेव ने बोले की इनकी संतान नही है, निरवंशी है।पूजा पंडाल की परिक्रमा करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ लग रही है,इस दौरान सोनी कुमारी12 घटे,विकास कुमार12घटे,रंजू कुमारी24घटे,सुनीता कुमारी12घटे की परिक्रमा कर रही है,रुद्र महा यज्ञ कर्ता मंटू सिंह,ओमप्रकाश यादव,चांद सी ब्यास, बिनोद साह, राजू यादव,जवाहर यादव,राधा बाबा,सहित समस्त ग्रामीण जनता शामिल हैं।
Comments
Post a Comment