यूक्रेन मे मेडिकल की पढ़ाई करने गए बृंदावन के एक छात्र फसे

 


चितरंजन उपाध्याय

 रूस यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध में थावे प्रखण्ड के बृंदावन पंचायत के बृंदावन तकिया गांव के एक छात्र को फंसने की खबर है। बताया जाता है कि बृंदावन तकिया गांव के इरशाद अली के प्रथम पुत्र इमरान अली 10 दिसंबर 2021 को दिल्ली फ्लाइट से दोहा कतर होते हुए यूक्रेन गए। इमरान अली इवनो फ्राकिवस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष  के छात्र है। जबकिं ट्रॉली बुसना में होस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी करते है।इमरान के पिता थावे-अरना रोड में हार्डवेयर की दुकान चलाते है।परिजनों ने बताया कि सांसद महोदय से आवेदन देकर भारत बुलाने की मांग की गई है। लगातार बढ़ रहे युद्ध से परिजनों रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने बताया कि इमरान अली से मोबाइल से बात होने पर बताया कि खाने पीने के लिए काफी परेशानी है।उन्होंने बताया कि युद्ध को लेकर सुरक्षित स्थान पोलेंड भेजने की तैयारी की जा रही है।इमरान की माँ शहनाज प्रवीण अपने लाड़ले को घर वापसी को लेकर चिंतित है।

Comments