बाबा सिद्धेश्वरनाथ नाथ मंदिर में शुरू हुआ अखंड अष्टयाम, निकलेगी शोभा यात्रा

 

चितरंजन उपाध्याय

थावे:स्थानीय प्रखंड के विदेशीटोला पंचायत के शिवस्थान में स्थित ऐतिहासिक बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि  के अवसर पर रविवार के दिन से 24 घंटे के लिए अखण्ड अष्टयाम शुरू हो गया। पूरे मन्दिर परिसर को फूल माला से सजाया गया था।पूजा के दौरान वेदी पर यजमान के रूप में पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद यादव एवम उनकी पत्नी कमलावती देवी तथा दिनेश गुप्ता एवम उनकी पत्नी पूनम देवी बैठे थे। अष्टयाम की शुरुआत आचार्य अशोक पांडेय एवम अन्य आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा शुरू किया गया।मन्दिर पुजारी राघव गिरी ने बताया कि अष्टयाम के दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया है।  मंदिर प्रांगण में अखंड अष्टयाम के पूर्णावती के बाद सोमवार के दिन शिव पार्वती की झांकी निकाली जाएगी और रात को श्री कृष्णलीला मण्डली  देवरिया द्वारा शिवविवाह का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया की प्रति वर्ष अखंड अष्टयाम का आयोजन समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जाता है।अष्टयाम के दौरान सुदामा गिरी,अर्जुन गिरी ,सूर्यनाथ मांझी,चन्द्रशेखर शर्मा,भोला चौरसिया, अमर राम ,पासपति प्रसाद, रामाजी प्रसाद ,शम्भू ब्यास आदि ग्रामीण उपस्थित थे।


Comments