Posts

प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

Image
  प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में  शुक्रवार को पोषण परामर्श केन्द्र का उद्घाटन सीडीपीओ सदानंद दास, आरओ सह प्रभारी सीओ धीरज कुमार पांडेय और डॉ अविनाश कुमार ने फीता काटकर किया।इसके पहले पोषण रथ का रवाना हरी झंडी दिखाकर इन्ही लोगो के द्वारा रवाना किया गया। पोषण रथ के माध्यम से गावो में लोगो को पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी।पोषण परामर्श केन्द्र के उद्घाटन के दौरान सीडीपीओ ने कहा की पोषण परामर्श केन्द्र प्रखण्ड में एक से 30 सितंबर तक कार्य करेगा।पोषण केंद्र पर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी।इसके साथ ही फल,सब्जी आदि संतुलित आहारों का तरह तरह का स्टाल लगाया गया था।मौके पर बीसीएम गुड़िया कुमारी,श्यामबिहारी सहाय,संजय कुमार सिंह,  पुष्पा सिंह, किरण कुमारी,आरती कुमारी,अनु कुमारी,अंजुम आरा, दीपा सिन्हा, सरिता देवी व मीना देवी सहित आंगनबाडी सेविका शामिल थी। सीडीपीओ ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से संतुलित आहार लेना आवश्यक है। संतुलित आहार के अभाव व खानपान के लापरवाही के कारण खासकर बच्चो और स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इसलिए खानपान ...

थावे जंकशन का निरीक्षण किए डीआरएम

Image
चितरंजन उपाध्याय थावे: रेल प्रबंधक,वाराणसी  रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडलीय अधिकारीयों के साथ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने एवं सवारी गाड़ियों को रफ्तार देने व् संरक्षित यातायात सुनिश्चित  करने के उद्देश्य से आज वाराणसी मंडल के -छपरा कचहरी-थावे खण्ड तथा  इस खण्ड में पड़ने वाले सभी  स्टेशनों का निरीक्षण किया गया ।  इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)  राकेश रंजन, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर राजेश कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर विभाकर सिंह, जीआरपी प्रभारी जय विष्णु राम ,मंडल परिचालन प्रबंधक  बालेन्द्र पाल  ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा  वरिष्ठ मंडल इंजीनियर -2  मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  त्रयम्बक तिवारी ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण पंकज केशरवानी वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर समाडि   सत्य प्रकाश श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /आपरेशन  ए.के.श्रीवास्तव ,मंडल विद्युत इंजीनियर  आर.एन.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक ...

बाबा सिद्धेश्वरनाथ नाथ मंदिर में शुरू हुआ अखंड अष्टयाम, निकलेगी शोभा यात्रा

Image
  चितरंजन उपाध्याय थावे:स्थानीय प्रखंड के विदेशीटोला पंचायत के शिवस्थान में स्थित ऐतिहासिक बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि  के अवसर पर रविवार के दिन से 24 घंटे के लिए अखण्ड अष्टयाम शुरू हो गया। पूरे मन्दिर परिसर को फूल माला से सजाया गया था।पूजा के दौरान वेदी पर यजमान के रूप में पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद यादव एवम उनकी पत्नी कमलावती देवी तथा दिनेश गुप्ता एवम उनकी पत्नी पूनम देवी बैठे थे। अष्टयाम की शुरुआत आचार्य अशोक पांडेय एवम अन्य आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा शुरू किया गया।मन्दिर पुजारी राघव गिरी ने बताया कि अष्टयाम के दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया है।  मंदिर प्रांगण में अखंड अष्टयाम के पूर्णावती के बाद सोमवार के दिन शिव पार्वती की झांकी निकाली जाएगी और रात को श्री कृष्णलीला मण्डली  देवरिया द्वारा शिवविवाह का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया की प्रति वर्ष अखंड अष्टयाम का आयोजन समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जाता है।अष्टयाम के दौरान सुदामा गिरी,अर्जुन गिरी ,सूर्यनाथ मांझी,चन्द्रशेखर शर्मा,भोला चौरसिया, अमर राम ,पास...

सिपाही भर्ती परीक्षा में 1176 परीक्षार्थी उपस्थित और 216 अनुपस्थित

Image
 चितरंजन उपाध्याय थावे:मद्य निषेद,उत्पाद एवम निबंधन विभाग की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए थावे में मुखीराम उच्च विद्यालय थावे और डीएवी पब्लिक स्कूल थावे परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।इसके लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी।मुखीराम उच्च विद्यालय थावे के केंद्राधीक्षक अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने बताया कि 792 परीक्षार्थी में 673 परीक्षार्थी उपस्थित और 119 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जबकिं डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में 600 में 503 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दोनों परीक्षा केन्द्रो पर कुल 1176 परीक्षार्थी उपस्थित और 216 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रवचन सुनने के लिए रामजानकी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Image
चितरंजन उपाध्याय थावे:स्थानीय प्रखंड के कबिलासपुर बाज़ार स्थित राम जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी मुकेश बाबा ने बताया की यज्ञ का चौथा दिन हो गया।वही रविवार को प्रवचन सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।बता दें की राम जानकी मंदिर में रुद्र महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया है,जो नव दिनों तक चलेगी।वाराणसी से आए आचार्य मुक्तिनाथ बाबा के द्वारा रुद्र महा यज्ञ कराया जा रहा है।वाराणसी से प्रवचन कर्ता सुधा पांडेय की सुनने के लिए दर्जनों गांवों के लोग पहुचे।शिव सती पर प्रवचन करते हुए कहा की शंकर भगवान कामधेनु को आग से जलाकर भस्म कर दिए,वही कामधेनु विष्णु भगवान के पास पहुचा,तो प्रेम का उत्थान हुआ।क्रांतिकारी बाबा के द्वारा रात बारह बजे से प्रवचन में कहा की देवताओं का राजा इंद्रदेव परम मित्र थे,अयोध्या के राजा दशरथ इंद्र लोक पहुचे जहां पर देवताओं की सभा लगी हुई थी।सभा की समापन के बाद इंद्रदेव ने अपने मंत्री को बुलाकर जिस कुर्सी पर बैठे थे, उसको साफ करने को बोल मंत्री ने इस बात को पूछने पर देवताओं के राजा इंद्रदेव ने बोले की इनकी संतान नही है, निरवंशी है।पूजा पंडाल की परिक्रमा करने के...

यूक्रेन मे मेडिकल की पढ़ाई करने गए बृंदावन के एक छात्र फसे

Image
  चितरंजन उपाध्याय  रूस यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध में थावे प्रखण्ड के बृंदावन पंचायत के बृंदावन तकिया गांव के एक छात्र को फंसने की खबर है। बताया जाता है कि बृंदावन तकिया गांव के इरशाद अली के प्रथम पुत्र इमरान अली 10 दिसंबर 2021 को दिल्ली फ्लाइट से दोहा कतर होते हुए यूक्रेन गए। इमरान अली इवनो फ्राकिवस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष  के छात्र है। जबकिं ट्रॉली बुसना में होस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी करते है।इमरान के पिता थावे-अरना रोड में हार्डवेयर की दुकान चलाते है।परिजनों ने बताया कि सांसद महोदय से आवेदन देकर भारत बुलाने की मांग की गई है। लगातार बढ़ रहे युद्ध से परिजनों रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने बताया कि इमरान अली से मोबाइल से बात होने पर बताया कि खाने पीने के लिए काफी परेशानी है।उन्होंने बताया कि युद्ध को लेकर सुरक्षित स्थान पोलेंड भेजने की तैयारी की जा रही है।इमरान की माँ शहनाज प्रवीण अपने लाड़ले को घर वापसी को लेकर चिंतित है।

बाबा सिद्धेश्वरनाथ नाथ मंदिर में 27 फरवरी से शुरू होगा अखंड अष्टयाम, निकलेगी शोभा यात्रा

Image
  चितरंजन उपाध्याय स्थानीय प्रखंड के विदेशीटोला पंचायत के शिवस्थान में स्थित ऐतिहासिक बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में  महाशिवरात्रि  के अवसर पर रविवार के दिन से अखण्ड अष्टयाम शुरू होगा।इसके लिए मन्दिर को रंग रोगन कर भव्य रूप से सजाने का कार्य चल रहा है।मंदिर प्रांगण में अखंड अष्टयाम के पूर्णाहुति के बाद भंडारा, शोभायात्रा एवम शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। पुजारी राघव गिरी ने बताया की प्रति वर्ष मन्दिर परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से किया जाता है।उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को अखण्ड अष्टयाम ,28 फरवरी को पूर्णाहुति, भंडारा और शोभायात्रा तथा एक मार्च को श्रीकृष्णलीला मण्डली देवरिया द्वारा शिवविवाह का आयोजन किया जाएगा। मौके पर सुदामा गिरी,पासपति प्रसाद गुप्ता, सूरज मांझी,अर्जुन गिरी, रामाजी प्रसाद ,विजय गिरी व शम्भू ब्यास आदि ग्रामीण उपस्थित थे।