प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

 

प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में  शुक्रवार को पोषण परामर्श केन्द्र का उद्घाटन सीडीपीओ सदानंद दास, आरओ सह प्रभारी सीओ धीरज कुमार पांडेय और डॉ अविनाश कुमार ने फीता काटकर किया।इसके पहले पोषण रथ का रवाना हरी झंडी दिखाकर इन्ही लोगो के द्वारा रवाना किया गया। पोषण रथ के माध्यम से गावो में लोगो को पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी।पोषण परामर्श केन्द्र के उद्घाटन के दौरान सीडीपीओ ने कहा की पोषण परामर्श केन्द्र प्रखण्ड में एक से 30 सितंबर तक कार्य करेगा।पोषण केंद्र पर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी।इसके साथ ही फल,सब्जी आदि संतुलित आहारों का तरह तरह का स्टाल लगाया गया था।मौके पर बीसीएम गुड़िया कुमारी,श्यामबिहारी सहाय,संजय कुमार सिंह,  पुष्पा सिंह, किरण कुमारी,आरती कुमारी,अनु कुमारी,अंजुम आरा, दीपा सिन्हा, सरिता देवी व मीना देवी सहित आंगनबाडी सेविका शामिल थी।


सीडीपीओ ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से संतुलित आहार लेना आवश्यक है। संतुलित आहार के अभाव व खानपान के लापरवाही के कारण खासकर बच्चो और स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इसलिए खानपान में संतुलित आहार लेना जरूरी है। पोषणयुक्त भोजन लेने की सलाह दी गई। तथा कुपोषण दूर करने की उपाय बताए गए। इसके साथ ही इस अवसर पर उपस्थित सेविकाओं को पोषण संबंधी बातों को जानकारी दी गई। मौके पर बीसीएम गुड़िया कुमारी,श्यामबिहारी सहाय,संजय कुमार सिंह,  पुष्पा सिंह, किरण कुमारी,आरती कुमारी,अनु कुमारी,अंजुम आरा, दीपा सिन्हा, सरिता देवी व मीना देवी सहित आंगनबाडी सेविका शामिल थी।

Comments